सीखो Preposition अब बिलकुल आसानी से

Available on Namaste English app | Teaching medium : English | हिन्दी
About the course
English Grammar में Preposition का बहुत ही महत्व है, जब हम किसी से हिंदी में बात करते हैं तब उस वक्त Preposition का इस्तेमाल हम अच्छे से करते हैं, लेकिन जब English में हम बोलते हैं तो अक्सर गलत Preposition का उपयोग कर देते हैं। इसकी वजह से वाक्य का अर्थ भी बदल जाता है। Prepositions, जिन्हें हिंदी में संबंध सूचक अव्यय भी कहा जाता है, वो शब्द या शब्दों का समूह है जो किसी संज्ञा या सर्वनाम और वाक्य के दूसरे भाग के बीच के सम्बन्ध को दर्शाता है। आमतौर पर इसे किसी संज्ञा या सर्वनाम से पहले लगाया जाता है। Prepositions संख्या में सीमित है और देखने में भी बहुत छोटे होते हैं पर English में इनकी importance बहुत ही ज्यादा है। Competitive exams की दृष्टि से भी यह बहुत ही महत्त्वपूर्ण है। इसलिए यह कोर्स आपके लिए और भी अधिक महत्त्वपूर्ण हो जाता है। यहाँ पर आप सीखेंगे Prepositions के बारे में बहुत ही आसान तरीके से।
Key benefits of course
Prepositions के भेदों के बारे में हिंदी में जानें
Confusing Prepositions से सम्बंधित सारे confusions
एक ही बार में पाएं Prepositions की पूरी knowledge
वाक्य में Prepositions के सही प्रयोग जानें
Know your instructor
Shiuli Banerjee
English Instructor
Shiuli Banerjee को 11 वर्ष से अधिक का teaching experience हैं। इनके पास M. A., B.Ed (English) की degree है। साथ साथ इन्होंने British Council, New Delhi से certification course भी किया हुआ है। शिक्षण क्षेत्र में इनका बहुत अधिक अनुभव है। इन्होंने school के अतिरिक्त विभिन्न वर्ग के लोगों को भी training दी है। इन्होंने interpersonal और interview के लिए भी छात्रों को training दी है।
Need more help?
Email us, call or WhatsApp
support@hinkhoj.com
8949068963
8949068963
Course Schedule
Day 1 - जानिये Preposition के बारे में शुरुआत से
7:48 Minutes
हिंदी वाक्यों मे प्रयुक्त विभिन्न विभक्तियों; जैसे: से, में, को ,पर ,के इत्यादि को अंग्रेजी भाषा मे Preposition कहा जाता है। सामान्य रूप से Preposition हिंदी वाक्य मे जिस शब्द के बाद प्रयुक्त होता है अंग्रेजी वाक्य मे वह उस शब्द पहले लगता है जैसे : वह मैदान मै दौड़ रहा है। He is running in the field. एक किताब मेज पर रखी है। A book is lying on the table. English में हम बोलते समय अक्सर गलत Preposition का उपयोग कर देते हैं। इसीलिए हम आपको इस lesson में Preposition के बारे में बता रहे है।
Day 2 - जानिए Preposition of Time
9:56 Minutes
Prepositions of time वाक्य में एक निर्धारित समय के विषय में बात करता है जैसे calendar की एक date, सप्ताह का एक दिन या actual time जब कोई कार्य हो रहा हो। Prepositions of Time और Prepositions of Place लगभग समान है पर इनका उप्तोग अलग अलग तरह से किया जाता है। इन्हें पहचानना बहुत ही सरल है क्योंकि ये समय के बारे में बताते हैं. अगर अभी भी आपको कोई doubt है तो यह video आपके लिए है।
Day 3 - सीखो Preposition of Place (In, On, Near , Far....)
6:24 Minutes
इस video lesson में आप PREPOSITION OF PLACE के बारे में examples के माध्यम से जानेंगे। on, at, in – बहुत ही common Preposition of place है पर साथ ही साथ ये Preposition of time भी है जैसा कि आपने पिछले video lesson में जाना। तो किस तरह से आप इनका प्रयोग place prepositions की तरह करेंगे, सीखिए इस video से।
Day 4 - जानिए Preposition of Movement
7:32 Minutes
Prepositions of movement को समझना थोड़ा आसान है क्योंकि ये एक जगह से दूसरे जगह की गति को दर्शाते हैं। ये prepositions हमेशा गतिविधि या चाल को व्यक्त करते हैं और verbs of motion के साथ प्रयोग होते हैं। सबसे common preposition 'to' है। इसके बारे में और जानें इस video lesson में।
Day 5 - Preposition with Nouns
7:39 Minutes
Preposition क्या हैं और कितने प्रकार के होते हैं, यह आप पहले के videos में जान चुके हियँ। लेकिन किसी sentence में Preposition को कैसे ढूंढा जाए यह आसान नहीं है क्योंकि sentence में इनका प्रयोग कही भी हो सकता है, इसका कोई rule नहीं है। आज के video lesson में हम सीखेंगे किस तरह कुछ common nouns के साथ किसी एक ही preposition का प्रयोग होता हैं। अगर आप इस video को ध्यान से देखें तो आप Preposition से सम्बंधित गलतियों को आसानी से ढूंढ लेंगे।
Day 6 - Confusing Prepositions
10:30 Minutes
PREPOSITION के इस series video में आज आप इस video में जानेंगे कुछ CONFUSING PAIR OF PREPOSITIONS के बारे में। जैसे for और since, in और into, beside और besides इत्यादि। इनके uses लगभग एक सामान होते हियँ इसलिए लोग इनका प्रयोग करने में गलती कर देते हैं। इस video को देखने के बाद आपके यह confusions दूर हो जाएंगे।
Day 7 - Common errors with Prepositions
10:21 Minutes
इस video lesson में आप जानेंगे prepositions से सम्बंधित कुछ common errors और किस तरह उन्हें दूर करें। यह video आपके competitive exams में बहुत मददकार साबित होगा।
What our users say
Other courses we offer