भविष्य के बारे में बताना सीखें


जब हमें यह बताना हो क़ि भविष्य में कार्य सामान्य रूप से होगा तब हम अंग्रेज़ी बनाते समय will/ shall के साथ verb की first form का प्रयोग करते है।
Subject + will/ shall + verb (1st form) + object (Affirmative Sentences)
Subject + will/ shall + not + verb (1st form) + object (Negative Sentences)

I और We के अतिरिक्त सभी के साथ will का प्रयोग होगा।पर आजकल इनके साथ भी will का ही प्रयोग करते है। shall का प्रयोग करने पर कार्य अनिवार्य हो जाता है।
I will come tomorrow morning. (मैं कल सुबह आऊँगा।)
I shall help you. (मैं आपकी मदद करूँगा।)
My brother will appear at the examination. (मेरा भाई परीक्षा देगा।)
He will give the blankets to old people. (वह कुछ बूढ़े लोगों को कम्बल देगा।)
I will not read your book at night. (मैं आपकी किताब रात को नहीं पढ़ूँगा।)
He will not take bath ( वह नहीं नहायेगा।)
She will not talk to your friend on Monday. (वह सोमवार को आपके दोस्त से बात नहीं करेगी।)
We shall not go to New Delhi. (हमलोग नईं दिल्ली नहीं जाएंगे। )

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements