Conversation fillers to delay answering-2


Just a moment - बस एक पल/ बस एक मिनट
मान लीजिये आप से कोई कुछ पूछता हैं और आप उनसे कहना चाहते हैं कि थोड़ा रुको ,अभी बात करता हूँ , तो आप यह phrase use कर सकते हैं।
Hang on a moment - बस एक पल
इस phrase का use भी थोड़ा pause लेते वक़्त किया जाता हैं। आप असल में सामने वाले को थोड़ा इंतज़ार करने के लिए कह रहें है।
What do you think of the Government’s decision?
Hang on a moment……..
(now)that’s an interesting question - यह एक रोचक सवाल है!
अगर कभी कोई आप से कुछ ऐसा सवाल कर ले जिस के लिए आप बिलकुल भी तैयार नहीं थे या जो अप्रत्याशित था , तो जाहिर सी बात हैं कि आप के पास उसका उत्तर तैयार नहीं होगा और सोचने के लिए आप थोड़ा वक़्त लेना चाहेंगे। ऐसे में आप यह phrase का use कर सकते हैं।
Now, let me see - थोड़ा सोचने दीजिये
अगर कभी कोई आप से कुछ ऐसा सवाल करें जिस का जवाब देने के लिए आप को समय लगे तो आप इस phrase को use कर सकते हैं।

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements