Conversation fillers to delay answering


Hold on a minute - एक मिनट रुक जाओ
जब अचानक कोई हमसे कुछ unexpected सवाल पूँछ लेता है जिसके लिए हम तैयार ना हो और सोचने के लिए वक़्त चाहते हो तो यह कह सकते हैं।
How shall I put it? - कैसे कहूँ
जब आप को कुछ unpleasant यानी अप्रिय बात कहनी पड़े और आप सोचना चाहते हो कि कैसे यह बात कही जाये कि सामने वाले को ज्यादा बुरा न लगे।
Its on the tip of my tongue - कोई बात जो आप जानते हो लेकिन उस वक़्त याद ना आ रहा हो
कई बार ऐसा होता है कि जो बात आप जानते हैं वह जब ज़रुरत हो तब याद नहीं आता। ऐसे में आप थोड़ा दिमाग पर ज़ोर डालते हैं तो वह बात याद आ जाती हैं। इसके लिए आप को थोड़ा वक़्त चाहिए. तब आप यह phrase use कर सकते हैं।
What’s the word for it? - अरे वह शब्द कौन सा है ?/ अरे उसे क्या कहते हैं ?
कई बार बात करते करते हम किसी को जवाब देते हुए किसी एक शब्द को याद नहीं कर पाते हैं। ऐसे में थोड़ा time लेने के लिए आप इस phrase का use कर सकते हैं।

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements