1. 'It' का प्रयोग समय, तारीख और मौसम के लिये किया जाता है
It is three o'clock. (तीन बजे है।)
Is it your birthday? (क्या तुम्हारा जन्म दिन है ?)
2. 'It' का प्रयोग लोगो (अपने और दूसरों) के बारे में बात करने के लिये किया जाता है ।
टेलिफोन पर:- मैं हूँ । On the telephone:- It's me.
टेलीफोन उठाने पर:- हेलो, कौन है ? On picking phone:- Hello, who is it?
3. जब हमे gender (लिंग) का ज्ञान ना हो तो हम 'It' का प्रयोग करते है।
It is a snake. ( यह साँप है । )
Is it a mango tree? (क्या यह आम का पेड़ है?).