सर्दी से सम्बंधित Phrases और Expressions


सर्दी बढ़ रही है। आइए Winter से सम्बंधित कुछ phrases और expressions जानते हैं -
NIP IN THE AIR - ठण्ड का अनुभव होना
I felt a little nip in the air when I opened the window this morning. (आज सुबह जब मैंने खिड़की खोली तो मुझे हवा में थोड़ी सी ठण्ड महसूस हुई।)
COLD SNAP/ COLD SPELL - अचानक ठण्ड बढ़ जाना
All roads were covered with snow today due to last night’s cold snap/ spell. (कल रात अचानक ठंड बढ़ जाने के कारण सभी सड़कें आज बर्फ से ढंकी हुई थी।)
CHILLED TO THE BONE - शरीर में कंपकंपी पैदा कर देने वाली अत्यंत ठण्ड
The icy wind blowing on the mountain made us chilled to our bones. (पहाड़ पर चल रही बर्फीली हवा हमारी हड्डियों तक को ठंडा कर गयी।)
BRASS MONKEY WEATHER - अत्यंत ठंडा मौसम
I don’t feel like going out tonight, it’s a brass monkey weather outside. (मेरा आज रात बाहर जाने का मन नहीं है, बाहर अत्यंत ठण्ड पड़ रही है। )
THE DEAD OF WINTER - बहुत ज्यादा ठण्ड का समय
The only thing you I want to do in the dead of winter is to stay indoors and drink hot coffee. (गहन सर्दी के मौसम में मै सिर्फ एक चीज़ करना चाहता हूँ और वो घर के अंदर रहना और गर्म कॉफी पीना है।)
UNDER THE WEATHER - अस्वस्थ होना
I can’t come to the office today, I am feeling a little under the weather. (मैं आज कार्यालय में नहीं आ सकूंगा, मुझे तबियत कुछ ठीक नहीं लग रही है ।)

Advertisements

Advertisements

Namaste English Learning App

Learn English

Advertisements