Forty या Fourty - जब हम चार को अंग्रेज़ी में "Four" लिखते हैं लेकिन चालिस की spelling "Forty" होती है। 
Its (possessive adjective) या It's - The problem with this habitual misspelling is that both its and it’s are English spellings. It’s - “It is" का contraction form है। जबकि its एक possessive adjective है। दोनों ही सही है परन्तु इनका प्रयॊग एक दूसरे के स्थान पर नहीं हो सकता। 
Separate या Seperate -  सही spelling है - separate. इसमें दो a और दो e होते हैं।  but we spell it sep-a-rate. Look for “a rat” in sep.a.rat.e.
Tragedy या Tradgedy - Tragedy में 'g' का उच्चारण softly (धीरे से) किया जाता है। और 'dy' पर अधिक जोर दिया जाता है। परन्तु extra 'd' लगाना गलत है। 
Truly या Truely - True एक adjective है जबकि इसका adverb form 'truly' होगा। Adverb बनाते समय 'e' को हटाया जाता है। 
 
 

