How to be polite in your language PART 1 - #namaste_english #namasteenglish #spokenenglish
अपनी भाषा में विनम्रता दिखाइए-1
आप सभी “Please”, “Thank you,” और “Excuse me” जैसे शब्दों से परिचित हैं। हम सभी अक्सर इन शब्दों का प्रयोग request करने या किसी को धन्यवाद देने के लिए करते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ phrases (वाक्यांश) सीखते हैं जिनका प्रयोग कर हम अपनी बात को बहुत ही polite way में व्यक्त कर सकते हैं आइए ऐसे ही कुछ वाक्यांशों को देखें -
यदि आप किसी से पूछते है कि आप क्या लेना पसंद करेंगे तो try to avoid the word WANT.
आप पूछिए -
1) What do you like to have in breakfast? (instead of What do you want in breakfast?)
इसी तरह इस प्रश्न का उत्तर देते समय कभी भी WANT का प्रयोग ना करें क्यूंकि I Want ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि आप किसी को order दे रहे हो। कोशिश करें कि आप बोले -
I would (I’d) like to have a pizza. (instead of I want a pizza.)
2) अपने साथ काम करने वालों के साथ हमेशा अच्छे संबंध बना कर रखने चाहिए इसलिए उनसे बात करते समय कभी भी वाक्य को imperatives से start न करें जैसे यह कभी ना बोले -
Send me the report. Or Go to the bank.
आप बोले -
Could you send me the report? Or Could you please go to the bank?
3) अगर आपका कोई मित्र आपसे बात करने का इच्छुक हो पर आओ अभी उससे बात नहीं करना चाहते क्यूंकि आपके पास बहुत काम है तो
Go away. / Leave me alone.
यह बोलने की जगह आप बोले -
Could you please give me a minute? Or I am little bit busy right now. Can we talk little later?
इससे सुनने वाले को बुरा नहीं लगेगा।
Learn how to express yourself in a polite way in your language. Improve your spoken English skills with these phrases and avoid using the word "want". Find more English learning courses on our website.